![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86096031/photo-86096031.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) पर फिर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है। आईपीएल 2021 के यूएई लेग का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वॉड में कोरोना के केस आने से आईपीएल फ्रैंचाइजी के माथे पर चिंता का लकीरे खींचने लगी हैं। इस समय आईपीएल की टीमें दुबई और अबु धाबी में अपना बेस बना रखी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ी दोनों टीमों के आईपीएल में खेलने वाले हैं। इनमें से 4 तो आईपीएल टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजी लगभग 3 सप्ताह से यूएई में अपना डेरा जमाए हुए हैं। टीमों ने बीसीसीआई के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अपना कड़ा बायो बल (Bio-Bubble) तैयार किया हुआ है जिसके अंदर खिलाड़ी रह रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के अलावा विश्व के अन्य कई खिलाड़ी इस बायो बबल में प्रवेश करने वाले हैं। आईपीएल में कोहली, रोहित, पंत और राहुल को करनी है कप्तानी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिल्ली कैपिटिल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का का हिस्सा हैं। इनको मिलाकर कुल 20 खिलाड़ी आईपीएल में अलग अलग फ्रैंचाइजी से जुड़ने वाले हैं। यूके से चाटर्ड विमान के तहत दुबई आएंगे खिलाड़ी ये सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के बाद यूएई में आईपीएल के लिए अपनी फ्रैंचाइजी टीमों से जुड़ने वाले थे। तय समय के मुताबिक 5वां टेस्ट 14 सितंबर को खत्म होता। लेकिन अब वह अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इन खिलाड़ियों को एक बबल से दूसरे बायो बबल में आना था। सभी को चार्टर्ड विमान के तहत इंग्लैंड से दुबई लाया जाएगा। ऐसे में खराब हो जाएगा बायो बबल बीसीसीआई के अपने आईपीएल से संबंधित कोविड प्रोटोकॉल का सुझाव है कि यूके से आने वालों को कड़े बायो बबल का हिस्सा होना होगा। इसके बाद वह फ्रैंचाइजी के बबल में शामिल होंगे। आईपीएल फ्रैंचाइजी को अब इस बात का डर सता रहा है कि यदि इंग्लैंड से आए कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होगा तो इससे उनका पूरा बबल खराब हो जाएगा। पहला हाफ कोविड की वजह से स्थगित किया गया था इससे पहले भारत में आयोजित आईपीएल 2021 के पहले हाफ में खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद इस टी20 लीग को आनन फानन में अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। पहले पहले में 29 मैच खेले गए थे। इसके बाद 4 मई को बीसीसीआई ने कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद 4 मई को इस लीग को स्थगित कर दिया था। टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश परमान भी कोरोना की चपेट में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ियों के आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक यूएई में क्वारंटीन पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था। खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने को लेकर चिंता जताई थी योगेश परमार के गुरुवार को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी में गहन चर्चा हुई थी। यह भी पता चला है कि पिछले दो दिनों में बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में भारत के एक से अधिक खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने को लेकर चिंता जताई थी।
No comments:
Post a Comment