![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86033635/photo-86033635.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार माने जाने वाले शुभमन गिल का आज 22वां जन्मदिन है। बर्थडे के मौके पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने तरीके से इस उभरते क्रिकेटर को विश कर रहे हैं। इस बीच सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी मजेदार अंदाज में शुभमन को हैप्पी बर्थडे कहा। इंस्टाग्राम पर शुभमन ने दो तस्वीरें शेयर कीं। जिसका कैप्शन कुछ ऐसा था, 'शुभी मैंने सच में तुम्हारे साथ शूटिंग को खूब एन्जॉय किया। लेकिन उसी वक्त मुझे यह एहसास हुआ कि ये तुम तो नहीं। ये तो तुम्हारा बॉडी डबल (हूबहू दिखने वाला शख्स) है। बालों का कलर बहुत अच्छा है ब्रो। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।' दरअसल, युवी ने शुभमन के नए लुक के मजे लिए हैं, जिसमें उन्होंने अपने बालों का अजीबोगरीब रंग में रंगा हुआ है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि युवराज सिंह और शुभमन गिल की दोस्ती काफी गहरी है। शुभमन, युवराज को अपना बड़ा भाई मानते हैं। युवराज भी इस युवा बल्लेबाज को अपने छोटे भाई की ही तरह प्यार करते हैं। दोनों पंजाब से ही आते हैं। युवराज बतौर मेन्टॉर शुभमन को गाइड कर रहे हैं। खेल की बारीकी समझाते हैं। अपने अंडर ट्रेनिंग करवाते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे शुभमन गिल ने लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए भी सभी को प्रभावित किया, जिसके चलते भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाई। आठ टेस्ट और तीन वनडे खेल चुका यह युवा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम का हिस्सा था, लेकिन चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा। हालांकि अब फिट होकर आईपीएल में दोबारा धमाल मचाने को तैयार हैं। कोरोना की वजह से अधर में लटके 14वें सीजन का दूसरा स्टेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment