![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86048002/photo-86048002.jpg)
मुंबई मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनाने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अश्विन की लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में 4 साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम लिमिटेड ओवर्स का मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है वहीं अक्षर पटेल और राहुल चाहर की किस्मत चमक उठी है। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का कहना है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अश्विन () को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। अश्विन इस समय दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं। 34 वर्षीय अश्विन ने सीमित ओवरों का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ही था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था। यूएई की पिचें स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा। चेतन शर्मा ने कहा, 'रविचंद्र अश्विन लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो आपको ऑफ स्पिनर की जरूरत होती है। सबको पता है कि यूएई का विकेट काफी धीमा है। आईपीएल भी यहीं पर खेला जाएगा। स्पिनर की भूमिका अहम रहेगी। ऑफ स्पिनर यहां मुख्य भूमिका निभा सकता है।' ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट की वजह से टीम में जगह नहीं बना सके। सुंदर को इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी। बकौल चेतन, ' वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और अश्विन टीम के लिए अहम हैं। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए वह स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे।' टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
No comments:
Post a Comment