![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86253186/photo-86253186.jpg)
बासेटेरेवेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 2021 सत्र के खिताबी मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने टी-20 करियर का 500वां मैच खेला। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले उन्हीं के साथ कायरन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 561 मैच खेले हैं। यह नहीं, बुधवार का दिन ड्वेन ब्रावो के लिए बेहद खास रहा। दरअसल, उनकी कप्तानी वाली सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियट्स ने आखिरी गेंद पर सेंट लूसिया किंग्स को तीन विकेट से हराकर पहली बार हीरो कैरेबियाई लीग खिताब जीत लिया। इसके साथ ही CPL खत्म हो गया है। अब ब्रावो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचेंगे, जहां वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे। CSK को IPL 2021 के दूसरे हाफ का पहला मैच मुंबई से 19 सितंबर को खेलना है। मैच की बात करें तो सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लगातार विकेट गंवाने के बावजूद उसने सात विकेट पर 159 रन बनाए जिसमें रोस्टन चेस और रहकीम कॉर्नवाल ने 43-43 रन का योगदान दिया। कीमो पॉल ने 21 गेंद में 39 रन बनाए और एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पैट्रियट्स की जीत के नायक डोमिनिक ड्रेक्स रहे जिन्होंने 24 गेंद में 48 रन बनाए। किंग्स की शुरूआत अच्छी रही और खतरनाक क्रिस गेल को चेस ने जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद एविन लुईस भी टिक नहीं सके। कप्तान ड्वेन ब्रावो के आउट होने के समय स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था। इसके बाद ड्रेक्स ने अपना सर्वोच्च स्कोर बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment