![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85717438/photo-85717438.jpg)
लीड्सतेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। यह जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की 27वीं टेस्ट जीत रही। अब रूट इंग्लिश इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। सबसे अधिक मैचों में जीत के मामले में उन्होंने माइलक वॉन को पीछे छोड़ा। वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 51 टेस्ट खेले, जबकि 26 में जीत दर्ज की थी। रूट का यह कप्तान के तौर पर 55वां मैच था। स्ट्रॉस इस मामले में 24 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले टॉप-5 कप्तान...
- 27 जीत: जो रूट
- 26 जीत: माइकल वॉन
- 24 जीत: एंड्रयू स्ट्रॉस
- 24 जीत: एलिस्टर कुक
- 20 जीत: पीटर मे
No comments:
Post a Comment