![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85716816/photo-85716816.jpg)
लीड्सतेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (5/65) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को यहां हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। इस हार के झटके खिलाड़ी भले ही जल्दी उबर जाए, लेकिन फैंस का मूड जरूर खराब हो गया। कई प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फैंस भी समझ गए कोहली की कमजोरी! वीकेंड शॉपिंग की ओर कोहली गजब बेइज्जती है यार रहाणे को बनाया हार का जिम्मेदार सनडे पिकनिक का प्लान करते कप्तान-उपकप्तान
No comments:
Post a Comment