![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85713904/photo-85713904.jpg)
लीड्सइंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर समेटते हुए पारी और 76 रनों की हार के लिए मजबूर कर दिया। उसकी जीत के हीरो रहे ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि ओवरटन ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी, जबकि इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के शानदार तीसरे 23वें टेस्ट शतक के दम पर 432 रन बनाते हुए 352 रनों का विशाल बढ़त ली थी। चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91) और विराट कोहली (नाबाद 45) पारी को आगे बढ़ाने उतरे थे, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी 99.3 ओवरों में 278 रनों पर सिमट गई। पुजारा स्कोर में एक भी रन जोड़ नहीं पाए और रॉबिन्सन की गेंद पर नर्वस नाइंटीज हुए। पुजारा का पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। पुजारा और कोहली तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इससे पहले पुजारा ने इससे पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा था। विराट कोहली चौथे दिन 125 गेंदों में 8 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट भी रॉबिन्सन के खाते में गया। इसके बाद तो भारतीय बल्लेबाजों की लाइन लग गई। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (10), ऋषभ पंत (1), दूसरे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी (6), ईशांत शर्मा (2) के विकेट लेने में इंग्लिश गेंदबाजों को कोई समस्या नहीं हुई। यहां हालांकि रविंद्र जडेजा ने जरूर कुछ फाइट की, लेकिन उनकी 30 रनों की पारी भारत को पारी की हार से नहीं बचा पाई। वह और सिराज ओवरटन के एक ही ओवर की लगातार दो गेंदों में आउट हुए।
No comments:
Post a Comment