कोलंबोभारतीय टीम ने टी-20 सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। उसने मेजबान श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके। इस तरह कथित आईपीएल इलेवन ने एकबार फिर श्रीलंकाई इंटरनैशनल टीम की हालत खस्ता कर दी है। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज 2-1 के अंतर से जीता था। भारतीय पारी का रोमांचभारत अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बावजूद 5 विकेट पर 164 रन ही बना सका। सूर्यकुमार ने 34 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाने के अलावा कप्तान शिखर धवन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। धवन ने इससे पहले संजू सैमसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। भारतीय टीम एक समय 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन दुष्मंता चमीरा (24 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसारंगा (28 रन पर दो विकेट) के सामने बल्लेबाज डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे। टीम अंतिम पांच ओवर में 43 रन ही बना सकी। पृथ्वी साव का गोल्डन डकश्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज चमीरा ने पदार्पण कर रहे पृथ्वी साव को मैच की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराके मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान धवन और संजू सैमसन (27) ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 51 रन तक पहुंचाया। धवन ने पदार्पण कर रहे चमिका करुणरत्ने पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर स्पिनर अकिला धनंजय पर भी दो चौके मारे। सैमसन और शिखर जमेसैमसन ने भी छठे ओवर में अकिला के ओवर में चौके और छक्के से 16 रन बटोरे। लेग स्पिनर हसारंगा ने सैमसन को पगबाधा करके श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। सैमसन ने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा। सूर्यकुमार एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। उन्होंने हसारंगा पर दो चौके जड़ने के बाद उसुरू उदाना और करुणरत्ने की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। धवन ने भी तेवर दिखाते हुए 12वें ओवर में अकिला पर छक्के और चौके साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। सूर्यकुमार की धांसू फिफ्टीधवन हालांकि करुणरत्ने की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर आशेन बंडारा को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा। सूर्यकुमार ने हसारंगा पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच दे बैठे। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। हार्दिक नहीं दिखे लय मेंईशान किशन (नाबाद 20) और हार्दिक पंड्या को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई। हार्दिक तो बिलकुल भी लय में नहीं दिखे। ईशान किशन ने 18वें ओवर में उदाना पर छक्का जड़ा लेकिन चमीरा के अगले ओवर में उन्हें जीवनदान मिला। हार्दिक ने एक बार फिर निराश किया और 12 गेंद में 10 रन बनाने के बाद चमीरा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। भारतीय बल्लेबाज अंतिम दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका 50/3श्रीलंका के लिए भानुका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे वह लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्हें क्रुणाल पंड्या ने सूर्यकुमार याादव के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन भेजा। मिनोद भानुका ने 7 गेंदों में 10 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका थोड़ा संभला ही थी कि चहल ने धनंजय डि सिल्वा (9) और भुवनेश्वर कुमार ने लय में दिख रहे अविष्का फर्नांडो (26) को आउट करते हुए भारत को 50 रनों पर 3 सफलताएं दिला दीं। असलांका के साथ ही श्रीलंकाई उम्मीदों ने भी तोड़ दिया दमइसके बाद असलांका और बंदारा ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका की वापसी कराने की कोशिश की। इस साझेदारी को हार्दिक पंड्या ने तोड़ा। उन्होंने बंदारा को 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि, दूसरे छोर पर असलांका ने विस्फोटक बैटिंग जारी रखी। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को एक ओवर चौका और छक्का लगाया तो कप्तान शिखर ने गेंद दीपक चाहर को पकड़ा दी। दीपक ने असलांका (44 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) को पृथ्वी के हाथों कैच आउट कराते हुए कप्तान के भरोसे को कामय भी रखा। फिर यूं जी लिया मैच जब असलांका आउट हुए तो श्रीलंका को जीत के लिए 27 गेंदों में 54 रन चाहिए थे। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज आते और बेहद आसानी से आउट होकर पवेलियन लौट जाते। देखते ही देखते 18.3 ओवरों में पूरी टीम 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट अपने नाम किए। क्रुणाल पंड्या, डेब्यू स्टार वरुण चक्रवर्ती, युजवेंंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट झटका।
No comments:
Post a Comment