![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84731237/photo-84731237.jpg)
कोलंबोभारतीय युवा ओपनर पृथ्वी साव को वनडे में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं। उनके अलावा आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए वरुण चक्रवर्ती को भी डेब्यू कैप मिल गई है। हालांकि, मैच में पृथ्वी साव बहुत कुछ नहीं कर सके और पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चमीरा की गेंद पर भानुका के हाथों लपके गए। टॉस इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। भारत को आखिरी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह इस मुकाबले से जीत की राह पर लौटना चाहेगा, जबकि श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज की हार को भुलाकर इस मैच से वापसी करना चाहेगी। टीमें...श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा भारत: शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती
No comments:
Post a Comment