![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84731081/photo-84731081.jpg)
कोलंबो श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। भारत को आखिरी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह इस मुकाबले से जीत की राह पर लौटना चाहेगा, जबकि श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज की हार को भुलाकर इस मैच से वापसी करना चाहेगी। आते ही रंग में सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव मैदान के बाहर से ही सेट होकर आए हैं। कमजोर गेंदों पर बिना किसी अतिरिक्त प्रयाय के बाउंड्रिड निकाल रहे। भारत ने दो विकेट जरूर खोए, लेकिन रनगति नहीं थमी। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/2, शिखर धवन (23 गेंद में 27 रन) और सूर्यकुमार यादव (16 गेंद में 22 रन) अच्छी पारी खेल रहे संजू सैमसन आउट एक बार फिर अच्छी शुरुआत को सैमसन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। मीडियम पेसर उडाना की जगह पहला ओवर फेंकने आए स्पिनर हसरंगा ने कमाल कर दिया। पहली ही बॉल पर संजू का बड़ा विकेट लिया। 20 गेंद में 27 रन की पारी का अंत। मिडिल स्टंप पर आई गेंद को सिंगल के लिए खेलना चाह रहे थे, लेकिन प्लंब हुए। LBW आउट। पहले पावरप्ले में भारत का स्कोर 51/1 छठे ओवर में संजू सैमसन ने एक छक्का और एक चौका मारा। अकिला धनंजय के इस ओवर से कुल 16 रन आए। साव के रूप में पहली ही गेंद में बड़ा विकेट खोने के बाद टीम इंडिया की वापसी। शिखर धवन (16 गेंद में 22 रन) और संजू सैमसन (19 गेंद में 27 रन) संजू सैमसन ने रहे धवन का साथ पहला विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया है। तीसरे नंबर पर आते ही उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। पांच ओवर में भारत का स्कोर: 35/1 पृथ्वी पहली ही गेंद पर आउट टेस्ट और वनडे में डेब्यू के कई साल बाद पृथ्वी साव को आखिरकार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उतरने का मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 को हालांकि वह यादगार नहीं बना पाए। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे भानुका राजपक्षे ने लपका। चमीरा को बेहतरीन आउट स्विंगर पर पहली ही बॉल पर विकेट मिला। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन: भारत: शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा धवन एंड कंपनी ने जीती थी वनडे सीरीज वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर आत्मविश्ववास से ओतप्रोत शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका से अब टी-20 मुकाबलों में दो दो हाथ करने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत आज यानी रविवार से हो रही है।
No comments:
Post a Comment