![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84792851/photo-84792851.jpg)
तोक्यो अमेरिका की ने फाइनल से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया, जिसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा। लगातार तीसरे गोल्ड का सपना संजोई महिला टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। गोल्ड रूस तो ब्रॉन्ज ग्रेट ब्रिटेन के खाते में गया। प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा मंगलवार को अरियाके जिमनास्टिक्स सेंटर में फाइनल मुकाबले से पहले चार बार की ओलिंपिक चैंपियन 24 वर्षीय बाइल्स अभ्यास कर रही थीं, उनका वॉल्ट वार्म अप सही तरह से नहीं हुआ। वॉल्ट टेबल रोकते समय वह हवा में लड़खड़ाई और ढाई की जगह सिर्फ डेढ़ ट्विस्ट किए। प्रतियोगिता में भी यही हुआ और उनका स्कोर 13.733 था। इसके बाद वह अपने कोच के साथ मैदान से बाहर चली गईं और लौटकर वापस नहीं आईं। कुछ टेस्ट से गुजरना होगा बाद में अमेरिकी जिमनास्टिक की तरफ से उनके बाहर होने की पुष्टि की गई। यूएसए जिमनास्टिक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाइल्स एक 'चिकित्सा समस्या' से पीड़ित थी और अब रोजाना उनका मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके आधार पर ही यह स्पष्ट होगा कि वह तोक्यो ओलिंपिक हिस्सा लेंगी या नहीं। आर्टिस्टिक जिमनास्ट की मल्लिका हैं सिमोन अमेरिका की 24 वर्ष की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। इस अमेरिकी ऐथलीट के पास कई ऐसे रेकॉर्ड्स हैं, जो उन्हें अपने खेल की महान खिलाड़ी बनाते हैं। वह पांच वर्ल्ड ऑलराउंड खिताब जीतने वाली दुनिया की एकमात्र महिला हैं।
No comments:
Post a Comment