![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2084787931/photo-84787931.jpg)
भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अगले दौर में अगर वह जीत जाती हैं तो वह देश के लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित कर लेंगी।
![पहली बार ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, पदक से एक कदम दूर पहली बार ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, पदक से एक कदम दूर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84787931,width-255,resizemode-4/84787931.jpg)
असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया। नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।
अपने से 12 साल छोटी जर्मनी की खिलाड़ी को दी मात
![अपने से 12 साल छोटी जर्मनी की खिलाड़ी को दी मात अपने से 12 साल छोटी जर्मनी की खिलाड़ी को दी मात](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84788003,width-255,resizemode-4/84788003.jpg)
लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया। दूसरी ओर, नेदिन को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए। यह काफी कठिन मुकाबला रहा।
शुक्रवार को होगा खिताबी मुकाबला
![शुक्रवार को होगा खिताबी मुकाबला शुक्रवार को होगा खिताबी मुकाबला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84788002,width-255,resizemode-4/84788002.jpg)
लवलीना ने जहां तीन राउंड तक चले मुकाबले में तीन जजों को प्रभावित किया वहीं दो जजों ने नेदिन के पक्ष में फैसला दिया। अगले दौर में लवलीना का सामना ताइवान की नीन चेन चेन से होगा। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
पहली बार ले रहीं हैं ओलिंपिक में हिस्सा
![पहली बार ले रहीं हैं ओलिंपिक में हिस्सा पहली बार ले रहीं हैं ओलिंपिक में हिस्सा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84788001,width-255,resizemode-4/84788001.jpg)
पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने मंगलवार को यहां जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपेट्ज को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को रिंग में उतरने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से 12 साल बड़ी एपेट्ज को 3-2 से हराया।
शानदार जज्बे के साथ विरोधी को दी मात
![शानदार जज्बे के साथ विरोधी को दी मात शानदार जज्बे के साथ विरोधी को दी मात](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84788000,width-255,resizemode-4/84788000.jpg)
दोनों खिलाड़ी ओलंपिक में पदार्पण कर रही थी और लवलीना भारत की नौ सदस्यीय टीम से अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी। तनाव भरे मुकाबले में 23 साल की लवलीना ने शानदार जज्बा दिखाया और बेहद करीबी अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। लवलीना ने तीनों दौर में खंडित फैसले से जीत दर्ज की।
30 जुलाई को होगा निएन चिन चेन से मुकाबला
![30 जुलाई को होगा निएन चिन चेन से मुकाबला 30 जुलाई को होगा निएन चिन चेन से मुकाबला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84787999,width-255,resizemode-4/84787999.jpg)
अगले दौर में 30 जुलाई को चीनी ताइपे की निएन चिन चेन से भिड़ेंगी जो पूर्व विश्व चैंपियन हैं और मौजूदा खेलों में उन्हें चौथी वरीयता दी गई है। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का पदक पक्का हो जाएगा। चेन 2019 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में इटली की एंजेला करिनी को 3-2 से हराया।
No comments:
Post a Comment