![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84462144/photo-84462144.jpg)
नई दिल्ली भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Dinesh Karthik) ने अपने अकाउंट पर अपनी क्रिकेट किट (Cricket Kit) की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने हैशटैग दिया है 'जस्ट सेइंग' यानी सब कह रह रहा हूं। कार्तिक इस समय इंग्लैंड में कॉमेंट्री (Dinesh Karthik Commentary) कर रहे हैं। कार्तिक की तस्वीर और कैप्शन का यह अर्थ निकाला जा रहा है कि वह भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। यह ट्वीट उस समय आया जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोविड-19 पॉजिटिव ( Positive) पाए गए। इसके बाद ऋद्धिमान साहा भी आइसोलेशन में हैं क्योंकि वह एक संक्रमित सदस्य के संपर्क में आए थे। मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ केएल राहुल (KL Rahul) ही रह गए हैं जो विकेटकीपिंग (Wicket-Keeper in Indian Team) कर सकते हैं। वह भी विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं। भारतीय टीम को काउंटी टीम (Indian Team Practice Match) के खिलाफ 20 जुलाई से डरहम में प्रैक्टिस मैच खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले यह तीन दिवसीय अभ्यास मैच बहुत जरूरी है। भारत के दो अहम विकेटकीपर चूंकि क्वॉरनटीन में हैं ऐसे में कार्तिक ने विकेटकीपिंग करने की ओर इशारा किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक हालांकि काफी समय से भारतीय टीम से दूर हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी कोशिश बचे हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। कार्तिक ने हाल ही में कॉमेंट्री में अपनी पारी शुरू की है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं। उनका लक्ष्य आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपना दावा मजबूत करने की होगी। उन्होंने कहा था कि वह इस मिथ को तोड़ना चाहते हैं कि कॉमेंट्री सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ी ही कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में हैं। उन्होंने हाल ही में सुनील गावसकर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वह विंबलडन देख रहे थे। कॉमेंट्री की तारीफ भी विवाद भी दिनेश कार्तिक की कॉमेंट्री की तारीफ भी हुई लेकिन साथ ही उनकी एक बात को लेकर विवाद भी हो गया था। इसमें उन्होंने क्रिकेट के बैट की तुलना पड़ोसी की बीवी से की थी। इसके लिए कार्तिक ने माफी भी मांगी थी।
No comments:
Post a Comment