![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84436223/photo-84436223.jpg)
नई दिल्ली अगर हम भारतीय टीम की बाते करें तो भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हाल में अपनी फॉर्म में नहीं दिखे है और उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में संघर्ष भी किया है। ऐसे में अब उनकी किस्मत आने वाले श्रीलंका दौरे और बचे हुए आईपीएल पर टिकी हुई है। यह कहने में किसी को कोई संकोच नहीं कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कमाल के बॉलर हैं, लेकिन पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने का ऐसा मानना है कि युजवेंद्र चहल की जगह वरुण चक्रवर्ती अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 'वरुण चक्रवर्ती हो सकते है अच्छा विकल्प'शिवरामाकृष्णन का यह कहना है कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे में वरुण की तरफ देखना चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्हें आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका भी देना चाहिए। लक्ष्मण का यह भी कहना है कि टीम को दूसरे विकल्प तलाशने चाहिए, इसके अलावा लक्ष्मण का यह भी मानना है कि अगर वरुण अपनी फिटनेस पर ध्यान देते है तो उनको टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका भी मिल सकता है। चहल दें वेरिएशन पर ध्यानलक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का ऐसा मानना है कि पिछले कुछ सालों से बल्लेबाज चहल की गेंदों को अच्छे से समझ चुके है। जिसकी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों का आसानी से सामना कर सकता है इसलिए वह चहल को यही सलाह देना चाहते है कि अपनी गेंदबाजी में कुछ परिवर्तन करें और नए वेरिएशन पर काम करें। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉडशिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
No comments:
Post a Comment