![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83280913/photo-83280913.jpg)
नई दिल्ली जैसे-जैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तारीखे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कन भी बढ़ने लगी है। जब प्रशंसक इतने उत्साहित हैं तो सोचिए क्रिकेटर्स का क्या हाल होगा। न्यूजीलैंड तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर अपनी प्रैक्टिस पुख्ता कर रहा है। दूसरी ओर 3 जून को इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया भी अब धीरे-धीरे रंग में आ रही है। क्वारंटीन से गुजर रही भारतीय टीम जल्द ही सामूहिक अभ्यास शुरू करने वाली है, लेकिन इससे पहले रविंद्र जडेजा खुद को मैदान पर उतरने से रोक नहीं पाए। जड्डू ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जहां यह ऑलराउंडर गेंदबाजी करते नजर आ रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जडेजा को पसीना बहाते देख फैंस गदगद हो गए। आपको मालूम ही होगा कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी टक्कर 18 जून से शुरू होगी। वैसे साउथैम्पटन के जिस एजिस बाउल मैदान पर यह मुकाबला होना है वहां भारत का रेकॉर्ड खराब है। यहां खेले दोनों ही टेस्ट मैच में फैसला उसके खिलाफ ही गया है। हालांकि न्यूजीलैंड यहां अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी।
No comments:
Post a Comment