![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83282327/photo-83282327.jpg)
को आईसीसी के के लिए चुना गया है। जिसका मकसद उभरती महिला क्रिकेट प्रतिभाओँ को निखारना है। आईसीसी के इस पहले संस्करण में 29 देशों की 40 महिला प्रतिभागी चुनी गईं हैं। मुंबई में जन्मीं और यहीं पली-बढ़ी हरिणी पेशे से खेल पत्रकार हैं। साथ ही स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल भी हैं। आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें कमर्शियल पायलट बनने का अपना सपना अधूरा ही छोड़ना पड़ा था। हरिणी अपनी सफलता का श्रेय आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू को देती हैं। हरिणी की इस उपलब्धि पर देश के खेलमंत्री किरण रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिस पर हरिणी ने उन्हें धन्यवाद कहा है। चयनित प्रतिभागियों को 20 क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें बेलिंडा क्लार्क, इयान बिशप, वसीम खान, स्टीव एलवर्थी, ग्रेग बार्कले और अन्य शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment