![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83667362/photo-83667362.jpg)
साउथम्पटनक्रिकेट फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब न्यूजीलैंड के फास्ट बोलर काइल जैमिसन की एक बाउंसर भारतीय युवा ओपनर शुभमल गिल के हेलमेट से जा टकराई। हालांकि, सुखद बात यह रही कि गिल को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। कुछ ही देर के बाद मैच फिर शुरू हो गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सब हुआ पारी के 17वें ओवर में। काइल जैमिसन को पांचवीं गेंद पर अतिरिक्त उछाल मिली, जिसे गिल पूरी तरह समझ पाते इससे पहले ही गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद नियम के अनुसार, फिजियो मैदान पर पहुंचे और जांच की कि गिल को किसी तरह की चोट तो नहीं आई। फिर कुछ ही देर बाद मैच शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आगाज किया। गिल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर नील वैगनर ने उन्हें वाटलिंग के हाथों कैच कराते हुए चलता कर दिया। उन्होंने 64 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली।
No comments:
Post a Comment