![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2083665933/photo-83665933.jpg)
WTC फाइनल के दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को उस वक्त ट्रोल कर दिया, जब वह रोहित की तारीफ कर कर रहे थे। अब इसपर फैंस नासिर की चुटकी ले रहे हैं।
![Dinesh Karthik sledges Nasser Hussain: रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक ने कर दिया ट्रोल Dinesh Karthik sledges Nasser Hussain: रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक ने कर दिया ट्रोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83665933,width-255,resizemode-4/83665933.jpg)
कॉमेंट्री बॉक्स में खुशनुमा महौल होता है। कॉमेंटेटर फैमिलियर होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वे पहले से परिचित होते हैं। हालांकि, हंसी ठिठोली के बीच वे एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से चूकते नहीं हैं। ऐसा ही कुछ ही कुछ हुआ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ। वह दिनेश कार्तिक से चर्चा में बता रहे थे कि रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने वाले दुनिया के सबसे माहिर बल्लेबाजों में हैं। तभी दिनेश कार्तिक ने यह कहते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया कि हां, बिल्कुल आपसे उलट। अब इस पर फैंस नासिर हुसैन को ट्रोल कर रहे हैं।
Nasser Hussain: Rohit is a great puller of the short ball. Uses his feet well against spin. Shows positive intent.… https://t.co/DN49BHVHl5
— Arjun Darji (@ArjunDarji8) 1624098053000
Live footage of Dinesh Karthik in the comm box. #WTCFinal https://t.co/nPzNWPTWTV
— Ben Strang (@BenJStrang) 1624102079000
#dineshkarthik WANT MORE WITH NIYOX https://t.co/jfBCmfoKef
— BD (@bd_ka_page) 1624102092000
Give @DineshKarthik a permanent spot in commentary box already! DK 1-0 Nasser Hussain #WTCFinal2021 #IndiaVsNewZealand
— Ashay (@ashayambe) 1624102166000
Already, the Indian opener Dinesh Karthik impressive.
— K Balakumar (@kbalakumar) 1624095501000
So far the best shot in #WTC2021 has come from @DineshKarthik in the commentary box.
— Sorabh Pant (@hankypanty) 1624096196000
Nasser Hussein after Dinesh karthik commentary #dineshkarthik https://t.co/L3ELIoSqIw
— Meraj Khan (शेखर)🇮🇳 (@merajkhan_) 1624098843000
No comments:
Post a Comment