![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83987652/photo-83987652.jpg)
नई दिल्ली ने फर्राटा धाविका हिमा दास को ढाढ़स बंधाया जिनका चोटिल होने के कारण तोक्यो ओलिंपिक से बाहर होना तय है। इक्कीस वर्षीय हिमा पटियाला में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शनिवार को चोटिल हो गई थी। वह चोट के कारण 100 मीटर और 4x100 मीटर रिले फाइनल से बाहर हो गई थी। पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद मंगलवार को उन्होंने 200 मीटर फाइनल में भाग लिया, लेकिन पांचवें स्थान पर रही और तोक्यो ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो गई। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘चोटें खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होती हैं। मैंने हिमा दास से बात की और उससे कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक से बाहर होने पर हिम्मत नहीं हारे तथा एशियाई खेल 2022, राष्ट्रमंडल खेल 2022 और पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी करे।’ दुती चंद को मिला ओलिंपिक कोटा शीर्ष धाविका दुती चंद ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में बुधवार को ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया। वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर उनका क्वालिफिकेशन हुआ, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर।
No comments:
Post a Comment