![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83205574/photo-83205574.jpg)
चेन्नईभारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती ने अपनी रेटिंग के आधार पर फिडे शतरंज विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई किया, जिसका आयोजन 10 जुलाई से रूस के सोची में किया जाएगा। इस तरह ग्रैंडमास्टर गुजराती आगामी विश्व कप के लिए क्वालीफाई होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। गुजराती तीसरी बार विश्व कप में खेलेंगे, इससे पहले वह 2017 और 2019 में खेल चुके हैं, उनसे पहले ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा, अरविंद चिदम्बरम और पी इनियान विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं कोनेरू हम्पी, डी हरिका, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और पद्मिनी राउत ने महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
No comments:
Post a Comment