![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83211623/photo-83211623.jpg)
अबुधाबीपाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) नौ जून से बहाल होगी, जिसे तीन महीने पहले कोरोना के मामले के बाद आनन-फानन में स्थगित कर दिया गया था, जिसका आयोजन कराची में बायो-बबल के भीतर हो रहा था। वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर पीएसएल के बाकी बचे हिस्से में खेलने के लिए अभी यूएई में हैं। क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रैंचाइजी से जुड़े रसेल होटल के कमरे में क्वारंटीन के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। PSL दुनिया की टॉप टी-20 लीग आंद्रे रसेल ने पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की टॉप टी-20 लीग में से एक बताया है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले इस धाकड़ ऑलराउंडर ने कहा कि, 'मैं आईपीएल, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग समेत दुनिया के हर टी-20 टूर्नामेंट में खेलता हूं, लेकिन पीएसएल का स्तर सबसे ऊंचा है।' रसेल ने इसके कारण भी गिनाए। बकौल आंद्रे, 'पाकिस्तान सुपर लीग में उच्च गुणवत्ता के गेंदबाज होते हैं, जो इस टी-20 प्रतियोगिता को दूसरों के मुकाबले कठिन बनाते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने बायो बबल की वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने की बात कही। बायो बबल का मानसिक स्वास्थ्य पर असररसेल ने अबुधाबी से जियो न्यूज से कहा, 'मुझे लगता है कि इसका मुझ पर असर पड़ रहा है। मैं किसी और खिलाड़ी या कोच या किसी अन्य के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन निश्चित तौर पर इसका मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है, एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में जाना, कमरे में बंद रहना, आप बाहर नहीं जा सकते, आप किसी अन्य जगह नहीं जा सकते, आप लोगों से नहीं मिल सकते, यह पूरी तरह से अलग है।' 9 जून से PSL की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि चौथे स्थान पर चल रही लाहौर कलंदर टूर्नामेंट के 15वें मैच में तीसरे स्थान की इस्लामाबाद यूनाईटेड से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले टूर्नामेंट को खत्म करने के लिए छह डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे, जिसमें से पांच शुरूआती दौर के जबकि छठा 21 जून को क्वालीफायर और पहले एलिमिनेटर के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच नौ से 24 जून तक अबुधाबी में खेले जाएंगे जो पाकिस्तान की पुरूष टीम के 25 जून को मैनचेस्टर के लिये रवाना होने से पहले होंगे।
No comments:
Post a Comment