![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83203123/photo-83203123.jpg)
नई दिल्लीभारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी लहराती-बलखाती गेंदों से कमाल करते थे। दुनिया उनकी स्पिन की फैन है। अब इस धुरंधर ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो हर किसी को दीवाना बना देगा। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में बेहद रोचक अंदाज में सभी से मदद करने की अपील की है। भज्जी ने लिखा- जीवन जितना सादा होगा, तनाव उतना ही आधा होगा, योग करें या ना करें , पर जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें। उनके इस ट्वीट पर फैंस की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। एक भारत साहनी नाम के फैन ने लिखा- बिल्कुल सही कहा सर आपने लेकिन लोग इस दुनिया की चकाचौंध के अंदर एक दूसरे की मदद करना भूल गए हैं एक अन्य यूजर हिमांशु अवस्थी ने लिखा- दूसरों का सहयोग करने के लिए खुद को स्वस्थ रखना भी जरूरी है, और खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है। सही कहा ना।
No comments:
Post a Comment