![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83722645/photo-83722645.jpg)
साउथम्पटन भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता जा रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है। खिताबी मुकाबले में बारिश के कहर को देखते हुए अब फैंस समेत कई दिग्गज खुद की भावनाओँ को जाहिर करने से रोक नहीं पा रहे। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर तंज कसा है। वीरू ने आईसीसी की आलोचना करने में अधिक मजाकिया अंदाज दिखाया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बैट्समैन (बल्लेबाज) को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी।’ दूसरी ओर इंग्लैंड के ही केविन पीटरसन का मानना है कि फाइनल जैसा मैच दुबई में खेला जाना चाहिए जहां मौसम से जुड़े व्यवधान की बहुत कम संभावनाएं होती हैं। इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने साउथम्पटन को वेन्यू बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मुझे पीड़ा हो रही है, लेकिन कोई भी बेहद महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच ब्रिटेन में नहीं खेला जाना चाहिए।’ इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘यदि मुझे फैसला करना होता तो मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसे मैच के लिए दुबई को मेजबान चुनता। नैसर्गिक स्थल, शानदार स्टेडियम, मौसम अच्छा रहने की गारंटी, अभ्यास की बेहतरीन सुविधाएं और यात्रा के लिए उत्तम जगह। और हां स्टेडियम के करीब ही आईसीसी का मुख्यालय भी है।’
No comments:
Post a Comment