![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83720785/photo-83720785.jpg)
अबु धाबीपाकिस्तानी तूफानी बल्लेबाज खुशदिल शाह ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2021 सत्र के क्वॉलिफायर मुकाबले में ऐसी जोरदार बैटिंग की, जिसे देख हर क्रिकेट फैन का दिल खुश हो जाएगा। अबु धाबी के शेख जावेद स्टेडियम में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस के खुशदिल ने एक ही ओवर में बैक टु बैक 4 छक्के उड़ाते हुए गेंदबाज आकिफ जावेद के हौसले पस्त कर दिए। यह सब हुआ पारी के 19वें ओवर में। पहली दो गेंदों पर सोहैल तनवीर ने चौका समेत 5 रन जुटाए थे, जबकि खुशदिल ने तीसरी गेंद पर आते ही लॉन्ग ऑन पर सिक्स जड़ दिया। इसके बाद तो उन्होंने अगली 3 अन्य गेंदों पर भी छक्के ठोक दिए। इस दौरान आकिफ जावेद का चेहरे पर खींझभरी हल्की सी मुस्कुराहट थी। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ओवर में कुल 29 रन आए। जावेद ने 3 ओवरों में 21 रन दिए थे, जबकि 4 ओवर के बाद यह आंकड़ा 50 रनों तक पहुंच गया था। खुशदिल ने इस मैच में 22 गेंदों में 5 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 42 रन ठोके। मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। टीम के लिए मकसूद ने 41 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाए, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 41 रन की पारी खेली।
No comments:
Post a Comment