![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83723758/photo-83723758.jpg)
सेंट लुसियासाउथ अफ्रीका के करिश्माई स्पिनर केशव महाराज () ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 गेंदो में 3 विकेट झटकते हुए खास रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह साउथ अफ्रीका के लिए हैटट्रिक लेने वाले दूसरे, जबकि पहले स्पिनर बने। उनसे पहले जेफ ग्रिफिन ने इंग्लैड के खिलाफ 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हैटट्रिक लेने का कारनामा किया था। रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाली जाए तो पिछले 60 वर्षों में ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने हैटट्रिक कायरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को आउट करते हुए पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की चौथी पारी के 37वें ओवर में केशव ने हैटट्रिक पूरी की। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाकर खेल रहे कायरन पॉवेल (51) को एनरिक नॉर्त्जे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने जेसन होल्डर को कीगर पीटरसन के हाथों लपकवा दिया। 5वीं गेंद पर केशव ने जोशुआ को मुल्डर के हाथों कैच कराया।
No comments:
Post a Comment