![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83000398/photo-83000398.jpg)
नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय मुंबई में क्वारंटीन में है। भारत को अगले महीने मेजबान इंग्लैंड से एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस हाई वोल्टेज सीरीज से पहले टीम के सभी खिलाड़ी इस समय जिम में जमकर पसीना बहा रह हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें टेस्ट टीम की , (Mithali Raj) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जिम में एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं। बीसीसीआई ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' शोर बंद करो! हम भारत हैं।' भारत और इंग्लैंड () के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 16 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके बाद वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला वनडे मैच 27 जून को ब्रिस्टल में जबकि दूसरा टॉन्टन में और तीसरा वॉरेस्टर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जुलाई से होगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 नॉर्थेम्प्टन में जबकि दूसर होव वहीं तीसरा और अंतिम मैच चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। तीसरा टी20 पहले 15 जुलाई को खेला जाना था लेकिन अब वह एक दिन पहले 14 जुलाई को खेला जाएगा। टेस्ट और वनडे के लिए भारत की सीनियर महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पुनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर) ), इंद्राणी रॉय (विकेट कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव। T20I के लिए भारत की सीनियर महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट) -कीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।
No comments:
Post a Comment