![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83003517/photo-83003517.jpg)
नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह क्रिकेट से लेकर पॉलिटिक्स तक पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। कइ बार वह इसकी वजह से फैंस के निशाने पर भी रहते हैं। अब उन्होंने अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन पर ट्वीट कर मुसीबत मोल ली है। उन्होंने अपने पूर्व कप्तान माइकल वॉन के केन विलियमसन वाले एंगल पर बयान दिया है। उन्होंने केन विलियमसन को अजिंक्य रहाणे से बेहतर क्रिकेटर बताया है। उन्होंने लिखा- अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वह टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को रिप्लेस करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प होते। इसे बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल किया। एक फैन ने लिखा- अगर मोंटी पनेसर भारतीय होते तो उनका करियर डोमेस्टिक क्रिकेट में ही खत्म हो जाता। इस ट्वीट के समर्थन में एक और फैन ने लिखा- सही कहा। वह हमारी रणजी टीम में भी सिलेक्ट नहीं होते। यह बंदा कुछ भी बात करता है। कप्तान माइकल वॉन कृपया इनसे बात करिए। इसके बाद पनेसर ने जवाब दिया- भारत में टर्निंग पिचों को आप कभी नहीं जानते कि मुझे एक खेल मिल सकता था। बता दें कि भारतीय मूल के पनेसर का भारत में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू किया था और भारत में 8 मैच खेले और 28 विकेट झटके। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ बोलिंग 81 रन देकर 6 विकेट रही। दो बार 5 या उससे विकेट अपनी झोली में डाले।
No comments:
Post a Comment