![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82595869/photo-82595869.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बहुत अच्छे ढंग से संभाली। गावसकर का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी में भविष्य का शानदार कप्तान बनने की क्षमता थी। दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेले थे। वे बीते दो साल से दिल्ली की कमान संभाल रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में पंत को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया था। जब आईपीएल 2021 को टाला गया तो दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। गावसकर ने बतौर कप्तान ऋषभ पंत के रवैये की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी सीखने के लिए तैयार रहता है। स्पोर्ट्सस्टार के लिए अपने ताजा कॉलम में गावसकर ने लिखा कि उन्हें इस युवा खिलाड़ी में चिंगारी नजर आती है जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है। गावसकर ने लिखा, 'ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। छठे मैच तक आते-आते आप देख सकते थे कि वह कप्तानी पर सवाल पूछे जाने से थक चुके थे। हर प्रजेंटर मैच के बाद उनसे इसी तरह का सवाल पूछता था। उनमें मुझे एक चिंगारी नजर आई है जिसे अगर नैसर्गिक रूप से आगे बढ़ने दिया जाए तो वह एक दहकती आग बन सकते हैं।'
No comments:
Post a Comment