![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82571108/photo-82571108.jpg)
नई दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में कहर मचा रही है। अभी तक कई क्रिकेटर्स के करीबी लोग इस महामारी में अपने करीबियों को खो चुके हैं। आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह के पिता शिव प्साद सिंह का कोरोना से निधन हो गया। आरपी के पिता कुछ सप्ताह पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने ने अपने पिता के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने की खबर पता चलने पर आईपीएल 2021 की कॉमेंट्री टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। आरपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'बड़े दुख के साथ यह जानकारी दे रहा हूं कि मेरे पिता श्री शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। 12 मई को परलोक सिधार गए। वह कोविड से पीड़ित थे। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मेरे पिता को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखें। ॐ नमः शिवाय।' आरपी ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद वह स्टार स्पोर्टस की हिंदी कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे। अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार का भी कोरोना से निधन हो गया था। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
No comments:
Post a Comment