![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82573613/photo-82573613.jpg)
अमित कुमार, नई दिल्ली1932 से लेकर अबतक भारत ने कुल 18 बार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया है, जिसमें सिर्फ तीन दफे ही सफलता हाथ लगी है। 1971 में अजीत वाडेकर, 1986 में कपिल देव और साल 2007 में राहुल द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में यह जीत दिलाई। 2007 के बाद 2011, 2014 और 2018 में भी टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। मगर अब तीन साल बाद भारतीय टीम नए जोश, नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ एक बार फिर नई चुनौतियों के लिए उड़ान भरने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर लगातार दो बार रौंदने के बाद विराट के रनबांकुरे इंग्लैंड को भी उसकी धरती पर हराना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज होनी है, जिसके लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। चार युवा जांबाज बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने गए हैं, इंदौर के आवेश खान उनमें से एक हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में आवेश ने अपने दिल की बात रखी। 24 वर्षीय आवेश को पूरा विश्वास है कि इस बार टीम इंडिया, इंग्लैंड से श्रृंखला जीतकर ही लौटेगी। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आवेश ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। 18 जून से साउथैम्पटन के रोज बाउल में यह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल होना है। नटराजन की तरह हर चुनौती के लिए तैयारयूएई में आईपीएल में चमकने वाले यॉर्कर किंग नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर नेट बॉलर चुना गया था, लेकिन सीनियर गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई। टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी। तमिलनाडु के स्पीड स्टार ने आपदा को अवसर में बदला। एक ही दौरे पर खेल के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले वह भारतीय इतिहास के पहले क्रिकेटर बने और जब-जब टीम को उनसे उम्मीदें थी, खरे भी उतरे। आवेश भी ऐसे किसी भी मौके को लपकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह सिर्फ अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं। नेट्स में पसीना बहाना चाहते हैं। मैं भी नट्टू की तरह अपने बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंद फेंकूंगा और अगर कप्तान-कोच भरोसा जताएंगे तो उसपर खरा उतरूंगा। विराट-धोनी को किया था बोल्डआवेश खान 2016 अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे, जिस टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे थे। आईपीएल में भी ऋषभ, आवेश के कप्तान हैं। दोनों के बीच अच्छी जुगलबंदी है। आवेश की माने तो शिखर धवन से उन्हें काफी मदद मिलती है। 2016 विश्व कप में भारत के लिए छह मैच में सर्वाधिक 12 विकेट चटकाने वाले आवेश ने आईपीएल के 14वें सीजन के सस्पेंड होने से पहले आठ मुकाबलों में 14 विकेट निकाल लिए थे। धोनी और विराट को बोल्ड कर उन्होंने रातों-रात सुर्खियां बटोरी थी।
No comments:
Post a Comment