![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81989835/photo-81989835.jpg)
चेन्नै रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यह मुकाबला चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमरा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) विराट कोहली (कप्तान ), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल। यूएई की जमीन पर पिछले साल नवंबर में आईपीएल के ते 13वें सीजन में चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस टीम इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार की विजेता है। एक के बाद एक खिताब जीतने वाली यह टीम हांलाकि पहले मैच में न जाने क्यों गच्चा खा जाती है। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 27 मुबई जीती 17 बैंगलोर जीती 10 वेन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पिच: चेन्नई की पिच टर्न के लिए मशहूर रही है जहां स्पिनर का बोलबाला रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 160 से 170 के बीच स्कोर करती है तो उसकी जीत लगभग तय है।
No comments:
Post a Comment