![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81989919/photo-81989919.jpg)
चेन्नईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच में IPL 2021: ओपनिंग मैच में बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। मुंबई के लिए क्रिस लिन खेल रहे हैं। यूएई की जमीन पर पिछले साल नवंबर में आईपीएल के तेरहवें सीजन में भी चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस टीम इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार की विजेता है। विराट बनाम रोहितआरसीबी की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है, तो उनके उपकप्तान रोहित शर्मा के हाथों में मुंबई इंडियंस की बागडोर है जो इस टीम को रेकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब दिलाकर लीग के सबसे कामयाब कप्तान हैं। 5 बार खिताब जीत चुकी है MIरोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में टीम को चैंपियन बनाया जो उनकी सफलता की कहानी कहता है। एक बल्लेबाज के तौर पर 'हिटमैन' रोहित पिछले कुछ अर्से से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। टीमें मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान ), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल।
No comments:
Post a Comment