![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82137037/photo-82137037.jpg)
नई दिल्ली/चेन्नै इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अबतक ग्लेन मैक्सवेल का जलवा रहा है। चेन्नै की पिच पर उन्होंने तीन मैच खेले हैं और हर एक मैच में रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए हर मैच के साथ उनका निजी स्कोर बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने 78 रनों की पारी खेली जो IPL 2021 में उनका सर्वाधिक स्कोर है। मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टूर्नमेंट के पहले मैच में 39 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ मुकाबले में मैक्सवेल ने 59 रनों की पारी खेली। KKR के खिलाफ मैक्सवेल ने देवदत्त पड्डीकल के साथ मिलकर पारी संभाली। उनका बल्ला आग उगल रहा था। मैक्सवेल ने 78 रनों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 159.18 रहा। सहवाग ने कहा, आखिरकार अपने रंग में आ गए मैक्सवेलमैक्सवेल की आतिशी पारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को खासा प्रभावित किया। सहवाग ने एक ट्वीट में लिखा कि आखिरकार मैक्सवेल आईपीएल में अपनी प्रतिभा के हिसाब से खेल रहे हैं। सहवाग ने मैक्सवेल की पिछली आईपीएल टीमों के साथ अनुभव को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर कर मैक्सवेल के हवाले से पिछले टीम मालिकों को चिढ़ाया। पूर्व तेंज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि 'मैक्सवेल की बेहद शानदार पारी। स्विच हिट से लगाया गया छक्का इस सीजन में उनके आत्मविश्वास को लेकर काफी कुछ कह देता है।' वहीं, इरफान पठान ने लिखा कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। बार-बार बदलती रही है ग्लेन मैक्सवेल की टीमRCB को मिलाकर मैक्सवेल अबतक चार आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। इनमें किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) शामिल हैं। 2014 में मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला था। तब मैक्सवेल पंजाब का हिस्सा थे और उन्होंने 16 मैचों में 552 रन बनाए थे। उनका दूसरा बेस्ट सीजन भी पंजाब के लिए 2017 में रहा जब उन्होंने 14 मैचों में 310 रन बनाए। जिस तरह से इस साल मैक्सवेल RCB के लिए रन बना रहे हैं, वे अपने पिछले सभी IPL रेकॉर्ड्स तोड़ सकते है।
No comments:
Post a Comment