नई दिल्ली अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि उनकी मां और चाचा कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हैं और इस समय वे रोहिणी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। उन्मुक्त ने शनिवार को ट्वीट किया था कि अगर किसी के पास रेमडेसिवर इंजेक्शन (Remdesevir) की उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी हो तो जल्द से जल्द बताएं। इसमें उन्मुक्त की मदद तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने की। दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेल चुके उन्मुक्त ने दिलीप पांडे (Dilip Pande) का शुक्रिया अदा किया है। उन्मुक्त ने ट्वीट किया, ' समय पर मदद के लिए आपका धन्यवाद दिलीप सर।' 28 वर्षीय उन्मुक्त ने दिल्ली के लिए 2011-13 में खेला था वहीं राजस्थान के लिए वह 2014 में खेले थे। मुंबई इंडियंस की ओर से 2015-16 में शिरकत की थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट दिल्ली की ओर से खेला। हालांकि 2019-20 सीजन में वह उत्तराखंड के लिए भी खेले थे।
No comments:
Post a Comment