![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82136772/photo-82136772.jpg)
मुंबई केएल राहुल की पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 के अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो हार चुकी है। रविवार को उसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इस टारगेट को दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन (92) की शानदारी पारी के दम पर 10 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। मैच के बाद, केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए। यही बात मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कही। भोगले को लगता है कि पंजाब किंग्स की हार के पीछे केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी एक बड़ी वजह रही। हर्षा ने एक ट्वीट में कहा कि राहुल ने जितनी गेंदें खेलीं, उनके कद के हिसाब से उन्हें कम से कम 15 रन और बनाने चाहिए थे। पंजाब किंग्स को डालनी होगी स्कोर डिफेंड करने की आदतभोगले ने ट्वीट किया, "किंग्स को स्कोर डिफेंस करने का तरीका खोजना होगा। वह 195 रन बनाकर हार गए और 221 रन बनाकर भी लगभग हार ही चुके थे। ओस ने मदद नहीं की मगर केवल यही एक वजह नहीं थी। केएल राहुल जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उन्होंने जितनी गेंदें खेलीं, उसके हिसाब से उन्हें 15 रन और बनाने चाहिए थे।" राहुल की धीमी बल्लेबाजी से फैन्स भी निराश नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि 'पंजाब किंग्स का पूरा थिंक-टैंक केएल राहुल की गलती मानने को तैयार नहीं है। जिस तरह से वह पारी आगे बढ़ाते हैं, उसके लिए उन्हें डांट पड़नी चाहिए।' मयंक अग्रवाल से ही सीख लेते राहुल!पंजाब किंग्स को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई। एक छोर पर मयंक अग्रवाल बेहद आक्रामक अंदाज में थे तो केएल राहुल का बैटिंग अप्रोच बिल्कुल जुदा था। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद केएल राहुल भी ज्यादा दिन तक नहीं टिके। उन्हें कगिसो रबाड़ा ने पवेलियन भेजा। राहुल 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए और उस वक्त टीम का स्कोर 141 रन था। इसके बाद दीपक हुड्डा और शाहरुख खान की छोटी मगर विस्फोटक पारियों के चलते पंजाब किंग्स 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाने में कामयाब रही मगर यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ।
No comments:
Post a Comment