![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81441880/photo-81441880.jpg)
एंटीगावेस्टइंडीज ने ओपनर (110) की सेंचुरी और इविन लुइस (65) के साथ शतकीय साझेदारी की बदौलत बुधवार रात श्रीलंका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंकाई टीम ने ओपनर दानुष्का गुणतिलका (55), कैप्टन दिमुथ करुणारत्ने (52) और एशन बंदारा (50) के अर्धशतकों की मदद से 49 ओवर में 232 रन बनाए। गुणतिलका ने 61 गेंदों पर 7 चौके लगाए जबकि करुणारत्ने ने इतनी ही गेंदों पर 4 चौके जड़े। वहीं, बंदारा ने 60 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। पढ़ें, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर और जेसन मोहम्मद ने 2-2 विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसफ, कायरन पोलार्ड और फैबियन एलन को 1-1 विकेट मिला। विंडीज टीम ने 233 रन के टारगेट को 47 ओवर में ही हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज होप ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा। उन्होंने 133 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली। वहीं, लुइस ने 90 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। डैरेन ब्रावो 47 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। विंडीज टीम के दोनों विकेट दुष्मांता चमीरा ने झटके।
No comments:
Post a Comment