![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81733106/photo-81733106.jpg)
नई दिल्ली पॉली उमरीगर को भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। आज ही के दिन सन 1926 को महाराष्ट्र के शोलापुर में उनका जन्म हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज उमरीगर आम तौर पर नंबर तीन या पांच पर बैटिंग करते थे। उमरीकर के कट और ड्राइव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपना टेस्ट मैच 1948 में खेला था। सुनील गावसकर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट में पॉली उमरीगर के नाम ही ज्यादातर रेकॉर्ड थे। उमरीगर ने अपने टेस्ट करियर की धीमी शुरुआत की। मद्रास में भारत की पहली टेस्ट जीत में उन्होंने शानदार 130 रन बनाए। भारत ने 25वें प्रयास में टेस्ट जीत हासिल की थी। उन्हें इस मैच में खेलने का मौका भी संयोग से मिला था। हेमू अधिकारी मैच से पहले चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने लगातार तीन सेंचुरी लगाने (पाकिस्तान और इंग्लैंड) का कारनामा भी किया था। लेकिन एक चीज जिसकी वजह से उनका नाम हमेशा के लिए रेकॉर्ड बुक में दर्ज है वह है भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक। उमरीगर ने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 223 रन बनाए। उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में 42.22 के औसत से 3631 रन बनाए। 12 शतक और 14 अर्धशतक भी जमाए। उनके नाम 35 विकेट भी दर्ज हैं। वह अच्छे कप्तान भी थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली। उन्होंने 1958-59 से 1962-63 के बीच लगातार पांच बार चैंपियन बनने वाली टीम का मुंबई (तब बॉम्बे) की टीम का नेतृत्व किया।
No comments:
Post a Comment