![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81733386/photo-81733386.jpg)
पुणे भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने एक बार फिर टॉस जीता है। कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एक बार फिर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। बीते मैच में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए कुलदीप यादव के स्थान पर तेज गेंदबाज टी.नटराजन को मौका मिला है। भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन इंग्लैंड टीम प्लेइंग इलेवन जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, रीसे टॉपली, मार्क वुड भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 336 का स्कोर बनाया जिसे इंग्लैंड ने आसानी से पार कर लिया। सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली ऐंड कंपनी की नजरें सीरीज पर होंगी। भारत ने टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम की थी। अब टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। टीम इस मैच में बदले हुए तेवरों और नई रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी।
No comments:
Post a Comment