![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81632289/photo-81632289.jpg)
नई दिल्ली दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स () को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 () खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम (Saheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पढ़ें : इस जीत में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम रोल रहा। युवी ने जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसका कैप्शन लिखा, 'बाहुबली ब्रोकन (Broken bahubali) ।' इस वीडियो में युवराज को होटल के कर्मचारी 'गार्ड ऑफ ऑनर' देते हुए दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का फेमस गाना बज रहा है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। युवी के पैर में दाएं पैर में बैंडेज बंधा हुआ है।युवी को मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लग गई। युवराज सिंह और पठान बंधुओं ने लिखी जीत की पटकथा इस जीत में पठान बंधुओं ( यूसुफ और इरफान) के ऑलराउंड प्रदर्शन की अहम भूमिका रही। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लीजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया। युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए जयसूर्या ने खेली सर्वाधिक 43 रन की पारीश्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने 35 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 21, चमारा सिल्वा ने दो, उपुल थरंगा ने 13, चिंतका जयसिंघे ने 40 और कौशल्या वीरारत्ने ने 38 रन बनाए। यूसुफ पठान ने अर्धशतक बनाने के अलावा 2 विकेट भी चकाए इंडिया लीजेंड्स की ओर से यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने बल्लेबाजी में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। यूसुफ ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, मनप्रीत सिंह गोनी और मुनाफ पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment