![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2081629717/photo-81629717.jpg)
न इस टीम में रविंद्र जडेजा थे, न जसप्रीत बुमराह और न ही मोहम्मद शमी फिर भी भारतीय टीम ने दुनिया की नंबर वन टी20 को सीरीज में मात दी। दो बार तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव किया।
![भारत ने टी20 सीरीज में किया इंग्लैंड को पस्त, इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया दम भारत ने टी20 सीरीज में किया इंग्लैंड को पस्त, इन 5 खिलाड़ियों ने दिखाया दम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81629717,width-255,resizemode-4/81629717.jpg)
शनिवार को भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के पांचवें टी20 मैच में 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं थे लेकिन अब यह टीम बैंच स्ट्रेंथ के दम पर जीतना सीख गई है यह एक बार फिर साबित हो गया।
सूर्यकुमार यादव
![सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81630158,width-255,resizemode-4/81630158.jpg)
मुंबई के इस बल्लेबाज ने मौके को जमकर भुनाया। उन्होंने गेंदबाजों पर किया आक्रमण और टीम को दिया मोमेंटम। रनगति को बनाए रखा। उन्हें पता था कि एक नाकामी उन्हें टीम से ड्रॉप कर सकती है पर उन्होंने दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे वक्त तक खेल सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
![भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर कुमार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81630164,width-255,resizemode-4/81630164.jpg)
भुवनेश्वर कुमार को हाल के वक्त में चोटों ने किया परेशान। पर ऐसा लगता है कि वह इससे उबर चुके हैं। वह पावरप्ले और स्लॉग दोनों जगह दिखा सकते हैं दम। आखिरी मैच में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पंड्या
![हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81630163,width-255,resizemode-4/81630163.jpg)
हार्दिक पंड्या पर टीम प्रबंधन ने पूरा भरोसा जताया। यह भरोसा काम आया। ज्यादातर मैचों में उन्होंने अपने कोटा के चार ओवर पूरे किए। उन्होंने अपने गति परिवर्तन से इंग्लैंड की टीम को परेशान किया और साथ ही आखिरी मैच में बल्ले से भी दम दिखाकर भारत के स्कोर को 224 तक पहुंचाया।
ईशान किशन
![ईशान किशन ईशान किशन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81630162,width-255,resizemode-4/81630162.jpg)
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में दिखाया दम। खेली मैच-जिताऊ 57 रन की पारी। किशन ने दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाने के लिए हैं तैयार। विकेटीकीपिंग का भी विकल्प देते हैं।
शार्दुल ठाकुर
![शार्दुल ठाकुर शार्दुल ठाकुर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81630159,width-255,resizemode-4/81630159.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स के इस तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने हर बार वैसा प्रदर्शन किया जैसा कप्तान चाहते थे। उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर लिए विकेट। चौथे मैच में बेन स्टोक्स और इयॉन मॉर्गन के लिए विकेट और पांचवें मैच में डेविड मलान व जॉनी बेयरस्टो को किया चलता।
No comments:
Post a Comment