![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81630766/photo-81630766.jpg)
नई दिल्ली महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लीजैंड को हराकर ट्रोफी पर कब्जा किया। सचिन की बेटी सारा ने इस पर इस जीत को सेलिब्रेट किया है। रविवार को खेले गए फाइनल में तेंडुलकर की कप्तानी वाली टीम ने तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजैंड की टीम को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम, रायपुर में 14 रन से मात दी। मैच खत्म होने के बाद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें टीवी पर सचिन तेंडुलकर नजर आ रहे हैं। सारा ने इंस्टाग्राम पर फाइनल मैच का वीडियो भी पोस्ट किया। सारा क्रिकेट की बड़ी फैन हैं और कई बार स्टेडियम में मैच देखने पहुंचती रही हैं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने ‘Yay’ लिखा है। यूसुफ और इरफान पठान ने इंडिया लीजैंड की ओर से गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों की मदद से भारत ने कुछ अतिरिक्त रन जोड़े। वहीं श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ने टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन किया। यूसुफ पठान ने सिर्फ 36 गेंद पर 62 रन की दमदार पारी खेली। वहीं युवराज सिंह ने 41 गेंद पर 60 रन बनाए। इंडिया लीजैंड ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन के स्कोर से उबरकर 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment