![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81563161/photo-81563161.jpg)
नई दिल्ली दिग्गज महिला रेसलर की कजिन रितिका ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। रितिका भी पहलवानी करती थी और कहा जा रहा है कि वह राजस्थान में एक टूर्नमेंट में मिली हार से सदमे में थी। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बबीता फोगाट की कजिन रेसलर रितिका ने 17 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने बताया कि रितिका राजस्थान में एक रेसलिंग टूर्नमेंट में हिस्सा लेने गई थी। उन्होंने कहा कि रितिका को वहां हार झेलनी पड़ी थी। पढ़ें, बिश्नोई ने कहा कि मौत के पीछे राजस्थान के उस टूर्नमेंट में मिली हार भी कारण हो सकता है। हालांकि इसकी जांच चल रही है। लोकसभा सांसद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने रितिका की मौत पर दुख जताया।
No comments:
Post a Comment