![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81561335/photo-81561335.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन () विकेट लेना हर गेंदबाज चाहता है लेकिन ऐसा संभव किसी-किसी के साथ ही होता है। हालांकि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग () में चेन्नै सुपर किंग्स का नेतृत्व करते हैं। धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें चेन्नै सुपर किंग्स के ओपन प्रैक्टिस कैंप के दौरान उनका विकेट पेसर हरिशंकर रेड्डी लेते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि हरिशंकर इस दिग्गज को बोल्ड करते हैं। देखें, वीडियो में नजर आ रहा है कि हरिशंकर छोटे रनअप से आते हैं और धोनी को गेंदबाजी करते हैं। धोनी एक गेंद को समझ नहीं पाते, जो सीएसके के इस कप्तान का लेग स्टंप उखाड़ देती है। यह वीडियो कब का है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन धोनी को बोल्ड करने से हरिशंकर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। 22 साल के हरिशंकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें वह धोनी के साथ खड़े हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- Dream Pic, इसमें दोनों ही मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही सीएसके की जर्सी पहनी हुई है। इस फोटो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। धोनी का एक वीडियो चेन्नै सुपर किंग्स के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर भी शेयर किया गया है जिसमें वह पूरी किट पहनकर मैदान की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। हरिशंकर रेड्डी को 20 लाख रुपये में चेन्नै सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इस पेसर ने आंध्र प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रोफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में दमखम दिखाया है। उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में गुजरात के खिलाफ 60 रन देकर 3 विकेट झटके थे जबकि झारखंड के खिलाफ 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। हरिशंकर ने अब तक 5 लिस्ट ए मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 13 टी20 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।
No comments:
Post a Comment