![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81544728/photo-81544728.jpg)
नई दिल्ली गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जोस बटलर (Jos Buttler) की खुलकर तारीफ की है। बाएं हाथ के इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बटलर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कैटगिरी में रखा है। जोस बटलर (Buttler) ने पहले दो मैचों में असफल रहने के बाद सीरीज के तीसरे मुकाबले में 83 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड ने उनकी पारी की मदद से मंगलवार को अहमदाबाद (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की। यह भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर रहा। उन्होंने इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) के 2014 में एजबेस्टन में बनाए गए 71 रन को पीछे छोड़ा। गंभीर ने मैच समाप्त होने के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में बटलर (Buttler) की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह शानदार हैं। टी20 क्रिकेट में शायद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इयान बेल (Ian Bell) ने उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। मेरी नजर में जोस बटलर (Jos Buttler) सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।' बटलर ने अपनी पारी में विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। यह टी20 इंटरनैशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंदों पर आगे निकलकर शॉट मारे। इसके अलावा अपने पसंदीदा रिवर्स स्वीप से भी खूब रन बटोरे। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने भारतीय पेस बैटरी का भी अच्छी तरह सामना किया। उनकी इन्हीं खूबियों ने गंभीर को प्रभावित किया। गंभीर ने कहा, 'उनके पास कई विकल्प हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई अन्य बल्लेबाज है जिसके पास शॉट खेलने के इतने विकल्प हैं। वह तेज गेंदबाजोंऔर स्पिनर्स सभी के खिलाफ शॉट खेलते हैं। वह रिवर्स स्वीप करते हैं, लैप करते हैं, सभी तरह के शॉट खेलते हैं। वह दमदार हैं। जिस तरह की फॉर्म में वह हैं एक बार सेट होने के बाद उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल है क्योंकि उनके पास कई शॉट्स हैं।'
No comments:
Post a Comment