![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81543513/photo-81543513.jpg)
नई दिल्ली गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20I मैच से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ड्रॉप () करने के फैसले की काफी आलोचना की है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। भारत ने मैच सात विकेट से आसानी से जीत लिया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अगले ही मैच में यादव को टीम से बाहर कर दिया गया। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की इस बात के लिए आलोचना की वह बैंच स्ट्रैंथ (Team India) को नहीं आजमा रही है। गंभीर ने कहा, 'सोचिए अगर आपके किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए, तो आपने सूर्यकुमार यादव (Yadav) को कितना आजमाया है? आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कितना देखा है? मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई भी चोटिल न हो लेकिन अगर ऐसा हो जाए और आपको किसी को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करवानी हो। उदाहरण के लिए श्रेयस अय्यर के लिए कोई रिप्लेसमेंट होना चाहिए, तो वह कौन होगा?' गौतम गंभीर (Gambhir) टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम की आलोचना की। वर्ल्ड कप इस साल के आखिर में भारत में ही खेला जाना है। गंभीर ने कहा, 'कम से कम जिसे आपने टीम में शामिल किया है उसे देखिए तो सही। उसे तीन-चार मैचों में मौका दीजिए। इसके बाद कोई फैसला कीजिए। अगर वह अच्छा करते हैं तो आपके पास ऐसे खिलाड़ी का बैकअप हो जाएगा जो पहले से नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है। अगर आपने किसी को सीरीज में शामिल किया है तो उसे मौके दीजिए और देखिए कि वह भविष्य में आपको क्या दे सकता है। हम तैयारियों की बात करते रहते हैं लेकिन यह वर्ल्ड कप की कोई तैयारी नहीं लगती। यह उन्हीं खिलाड़ियों को बार-बार आजमाने की बात है जिन्हें आप इतने साल से देखते चले आए हैं।'
No comments:
Post a Comment