![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81536675/photo-81536675.jpg)
अहमदाबादमैन ऑफ द मैच जोश बटलर (नाबाद 83) के करियर की बेस्ट पारी के दम पर इंग्लैंड () ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। खैर, यह तो रही मैच की बात। अब बात करते हैं कि जिस मैदान पर भारत के शुरुआती 4 विकेट 64 रन पर गिर गए, उसी पर आखिर इंग्लैंड ने कैसे दो विकेट खोकर ही मैदान मार लिया। सबसे पहले तो बता दें कि पहले दोनों मैच के लिए उपयोग में लाई गई पिच स्लो थी, जहां पहले भारत ने गच्चा खाया और फिर इंग्लैंड ने। इस तरह सीरीज हो गई थी 1-1 से बराबर। अब बात करते हैं तीसरे टी-20 की पिच के बारे में। यह पिच थोड़ी अलग थी और लाल मिट्टी से बनी हुई है। इसकी खासियत यह थी कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करती है और बाद यानी दूसरी पारी में स्पिनरों को। एक लाइन में कहा जाए तो पहली पारी में बैटिंग मुश्किल थी, क्योंकि शुरुआती 10 ओवर तक तो गेंद गिरने के बाद काफी तेजी से आती है। इंग्लैंड ने इसी का फायदा उठाया। टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने वाली इयोन मोर्गन की टीम के तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने शुरुआत से ही पेस 145-150 km/h तक रखी। इसका इंग्लैंड को फायदा भी हुआ। केएल राहुल को जिस गेंद पर मार्क वुड ने बोल्ड किया वह भारतीय ओपनर की उम्मीद से कहीं तेज थी, जबकि एक्सपर्ट का मानना था कि पिच तेज है तो गेंदबाज स्लोअर से चौंकाने की कोशिश करेंगे। अंग्रेज गेंदबाजों ने इसका पूरी तरह उल्टा किया, जो शायद भारतीय प्लानिंग में नहीं रहा हो। टॉम करन की जगह टीम में शामिल हुए मार्क वुड ने पहले राहुल (0) को चलता किया और फिर रोहित शर्मा (15) को उनके प्रिय पुल शॉट पर ही गच्चा दे दिया। पेस और बाउंस के लिए जाने जाने वाले क्रिस जॉर्डन ने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ने वाले ईशान किशन (4) को पवेलियन भेजा। देखा जाए तो भारतीय पारी के सभी 5 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। मार्क वुड ने 3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट क्रिस जॉर्डन की झोली में गए। यही कमाल भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार नहीं दोहरा सके। मैच में बटलर ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। टी20 में उनकी यह बेस्ट पारी है। बटलर ने 52 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर पांच चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।
No comments:
Post a Comment