![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81533011/photo-81533011.jpg)
पटियालाएस धनलक्ष्मी ने राष्ट्रीय रेकॉर्ड धारक दुती चंद को पछाड़कर फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब जीता। गलत शुरुआत करने के कारण डिस्क्वॉलिफाइ हो गईं। तमिलनाडु की 22 साल की धनलक्ष्मी मंगलवार को पटियाला के एनआईएस परिसर में 11.39 सेकंड के समय के साथ ओडिशा की दुती (11.58 सेकंड) को पछाड़कर चैंपियनशिप की सबसे तेज महिला धावक बनीं। तमिलनाडु की ही अर्चना सुसींद्रन ने 11.76 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पढ़ें, इससे पहले अपने पसंदीदा 400 मीटर की जगह 100 और 200 मीटर में चुनौती पेश कर रहीं हिमा गलत शुरुआत के कारण डिस्क्वॉलिफाइ हो गईं। बहुप्रतीक्षित महिला 100 मीटर का फाइनल हालांकि उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। हिमा जहां डिस्क्वॉलिफाइ हो गईं तो वहीं दुती और धनलक्ष्मी 11.15 सेकंड के ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग स्तर के करीब भी नहीं पहुंच सकीं। धनलक्ष्मी ने सोमवार को 11.38 सेकंड के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। वह फाइनल में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकीं। दुती भी सोमवार के 11.51 सेकंड के प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकीं। पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने 10.32 सेकंड के समय के साथ पुरुष 100 मीटर दौड़ का खिताब जीता। तमिलनाडु के एलाकियादासन कन्नड़ा (10.43 सेकंड) दूसरे जबकि महाराष्ट्र के सतीश कृष्णकुमार (10.56 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय रेकॉर्ड धारक ओडिशा के अमिया कुमार मलिक ने 10.75 सेकंड के समय के साथ सातवां स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन स्तर 10.05 सेकंड है। कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहीं अनुभवी एमआर पूवम्मा ने 53.57 सेकंड के समय के साथ महिला 400 मीटर वर्ग का खिताब जीता।
No comments:
Post a Comment