![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81464372/photo-81464372.jpg)
नई दिल्ली मुंबई के क्रिकेटर (Suryakumar Yadav) का लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सपना पूरा हो सकता है। 30 साल के सूर्यकुमार आज यानी शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 में इंटरनैशनल डेब्यू कर सकते हैं। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालांकि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन मुंबई के इस क्रिकेटर ने खुद ही कन्फर्म कर दिया है। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलिवुड ऐक्टर और फिटनेस आइकन साहिल खान का एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सूर्यकुमार यादव इंटरनैशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। सूर्यकुमार ने भी अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। नई तस्वीर में वह टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। IPL में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 14 शतकों और 26 अर्धशतकों की मदद से कुल 5326 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक के करियर में 70 टी20 मैचों में कुल 3567 रन बनाए जिसमें 19 फिफ्टी शामिल हैं। देखें, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद मेजबान भारतीय टीम का मकसद टी20 में भी विजयी आगाज करने का होगा।
No comments:
Post a Comment