![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81468223/photo-81468223.jpg)
बेंगलुरुइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खराब सत्र के बाद बेंगलुरु एफसी ने नए कोच मार्को पेजाइउली (Marco Pezzaiuoli) की देख-रेख में शुक्रवार को यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप के अपने अभियान के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम के खिलाड़ियों ने आईएसएल का अभियान खत्म होने के बाद थोड़ा आराम किया और अब ट्रेनिंग कैंप में लौट आए हैं। पेजाइउली ने कहा, ‘यह टीम के साथ मेरा पहला अभ्यास सत्र है। यह अच्छा था। यह अभ्यास की एक अलग शैली है और मुझे लगा कि टीम इसका लुत्फ उठाएगी और उन्होंने ऐसा किया। पहले क्षण से उन्होंने अपना सौ प्रतिशत दिया और यही मुझे उनसे उम्मीद है।’ इस सत्र में 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जबकि कप्तान सुनील छेत्री कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इससे दूर रहे। टीम को एएफसी कप के शुरुआती चरण का अपना पहला मुकाबला 14 अप्रैल को गोवा में खेलना है।
No comments:
Post a Comment