![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80690610/photo-80690610.jpg)
नई दिल्लीआईपीएल के पिछले एडिशन में एक ओवर में 5 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले ऑलराउंडर ने सगाई कर ली है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी दी। घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल तेवतिया () ने ट्विटर पर तीन फोटो शेयर किए, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही तारीख लिखी - 3.2.2021 और बताया कि सगाई उन्होंने बुधवार को की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मौके पर राहुल को बधाई दी। राहुल ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के पिछले एडिशन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर की टीम को जीत दिलाई थी। वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। राहुल ने राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और 14 मुकाबलों में कुल 255 रन बनाए। इसके अलावा राहुल ने 10 विकेट भी अपने नाम किए थे।
No comments:
Post a Comment